वो उजले पल वो मीत मेरे मिल जाएँ फ़िर से
एक नीड़ बनाने की चाहत है..... चुन कर मुट्ठी भर तिनकों से
वो तिनके आशा से जगमग ..... स्वर्णिम मुझ को मिल जाएँ फ़िर से
एक नीड़ सजा लूँ आज कहीं एक छोटी सी दुनिया चुन कर
एक नीड़ सजा लूँ आज तेरे आने के कुछ सपने बुन कर
एक पर्ण कुटी नीरव वन में या नाव एक नदिया तट पर
या अम्बर के नीचे फैले उस घास के हरे भरे पट पर
एइ काश कहीं वो नीड़ मुझे मिल जाए फ़िर से .....
एक लम्हा मिल जाए चुपके से ....... चोरी से समय की गागर से
जो छलक के निकला अनायास और बंद हो मेरी मुट्ठी में
एक नीड़ बना लूँ लम्हे का जिसमे बस तू हो और हूँ मैं
चुप्पी की तान बना कर फ़िर सपनो के बोल सजा लूँ मैं
ओह काश वो राग वो धुन मुझ को मिल जाए फ़िर से ............
बादल का छोर पकड़ कर क्यो ना आज खींचूँ अम्बर से
कोहरे की ओट बना कर तुझ को आज छिपा लूँ जग भर से
बैठे गुप चुप गुमसुम से तुम हम एक दूजे की बाहों में
अब दिल बोले तेरे दिल से .... सब बातें अपनी जी भर के
काश वो गुज़रा एक ज़माना आज मुझे मिल जाए फ़िर से ....
आज फ़िर दिल ने एक ख्वाहिश की है
तुझसे मिलने की गुजारिश की है
आज फ़िर सन्नाटों में पुकारा है
आज फ़िर सन्नाटों में पुकारा है
अपने ख़्वाबों की नुमाइश की है
दिल ने फ़िर नीड़ अपना माँगा है
दिल ने फ़िर नीड़ अपना माँगा है
जिसके साए में सब कुछ बेहतर था
दिल ने फ़िर आज सिहर कर एक तमन्ना की है
दिल ने फ़िर आज सिहर कर एक तमन्ना की है
एक मुट्ठी में सुनहरे तिनकों की
दिल ने फ़िर आज मुद्दत बाद एक सदा दी है
सोये हुए से आलम में शायद दुआ दी है
एक छूटती राह पर फ़िर सोचा है
तेरी चौखट पर ये दिल भेंट फ़िर अदा की है
काश वो दिन, तिनके लम्हे मुझ को मिल जाएँ फ़िर से
तुम्हारे संग गुज़रे पल मुझ को मिल जाएँ फ़िर से
9 comments:
'काश' सचमुच सुहाना होता है. कम से कम हम कुछ अपना सा सोच तो लेते है.
अच्छी रचना है आपकी. साधुवाद
एक लम्हा मिल जाए चुपके से ....... चोरी से समय की गागर से
जो छलक के निकला अनायास और बंद हो मेरी मुट्ठी में
एक नीड़ बना लूँ लम्हे का जिसमे बस तू हो और हूँ मैं
behad khubsurat bhav,lajawab tarif ke liye laz kum hai.
आज फ़िर सन्नाटों में पुकारा है.एक मुट्ठी सुनहरे तिनकों की काश वो दिन, तिनके लम्हे मुझे मिल जाएँ फ़िर से ...तुम्हारे संग गुज़रे पल मुझे मिल जाएँ फ़िर से
.. बधाई और शुभकामनाएं.
ये दिल भी कमबख्त बहुत प्यारी प्यारी तमन्नाएं करता है
मेरी कलम - मेरी अभिव्यक्ति
गुज़रा ज़माना आज मुझे मिल जाए फ़िर से ....
===
बहुत अच्छी ख्वाहिश है -- शायद हर दिल की ख्वाहिश है --- पर ---
अच्छी रचना
हर आदमी चाहता है कि उसके गुजरे हुए सुन्दर पल वापिस आ जायें या फ़िर हमेशा उसकी स्मृति में रहें।
बहुत सुन्दर रचना।
सुन्दर शब्दों से रचा गया काश। बहुत उम्दा।
ये "काश" मुआ खामखाँ कई उम्मीदों की लालटेन दरवाजे पे टांग देता है.....देखिये न...हमने भी टांग रखी है कई रोज से
Post a Comment