आंखों को कम मत आन्किये आंखें खदान है सपनो की
गहराईयां इन की थामे है खामोशियाँ ग़ैर अपनों की
छुपा है इन के गह्वर मे हरेक भाव इस दिल का
इन ही के झुकने उठने से बंधा है अर्थ हर वचन का
ख़ुशी इन मे झलकती है जो कोई ख्वाब सच होता है
कसक के बादल छाते है जो कोई दर्द ग़र होता है
कभी ये दम बढाती है अपनी खामोश ताक़त से
कभी हम को मिलाती है हमारी खुद की कूवत से
कहा करती है रिश्तों की कही अनकही कहानी
कभी कई राज़ खुलते है इन आंखों कि ज़ुबानी
बड़ा जादू है आंखों मे जो हर एक दिल पे चलता है
ये आंखें आईना है उसका जो ख्वाब दिल मे पलता है
इनकी पलकों के साए मे कई आशाये पलटी है
तृप्ति इन मे झलकती है जब कडी मेहनत पलती है
हैताक्रार होती है इन्ही आंखों ही आंखों मे
कभी झरने बरसते है प्रेम जल के इन आंखों सए
आंखें जीवन समेटे है इन्हें बेजान मत समझो
आसरा नही मांगती ये आस देती है तन मन को
इन मे जो चंचलता है वो ना कभी ख़त्म होने दो
ये चपल ही रहे यू सदा दिव्य दृष्टि मत खोने दो
1 comment:
vary true...
Post a Comment