विश्वा सुंदरी धरा विभूषित
सुगम सरल पुश्पाभूषण से
कनक रंग मय रक्त वर्ण सम
विविध रंजनाभूषण से
भरा हुआ है मन्द हास्य से
पुलकित हुई हवा का स्वर
कुसुमित हो इस नयी छटा मे
कुंठित मानव मन तरुवर
नयी धूप के छद्म रुप ने
वृक्षों को ललकाया है
कभी झूमती कभी सम्हलती
इन की कुंदन काया है
कोयल की है मधुर कुहुक
और विविध पक्षियों कि बोली
आवाहन सुन कर वसंत ने
फिर अपनी आँखें खोली
फिर वसंत छा गया धरा पर
उसे पुनश्च सजाने को
अपना जीवन फिर बिखेर कर
जीवन नए जगाने को
ये वसंत संकेत बना है
मन के दृढ विश्वास का
मेरे जीवन कि कुंजी का
मन के खिले पलाश का
ये वसंत संकेत बना
भ्रमरों के सुमधुर गुंजन में
मेरा मन भी खिला रहेगा
इस वसंत के प्रांगन में
No comments:
Post a Comment